डबल इंजन नहीं, ट्रिपल इंजन दे रहे प्रदेश के विकास को गतिः त्रिलोक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 11:50 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : हिमाचल का विकास डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार से हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल में विकास को लेकर रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। साथ ही प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार का स्टेयरिंग भी विकास की तरफ ही है। सोमवार को धर्मशाला में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के चैयरमेन त्रिलोक कपूर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार का स्टेयरिंग केवल कोर्ट-कचहरी की तरफ ही रहा। कांग्रेस सरकार का सारा कार्यकाल कोर्ट-कचहरी में ही गुजर गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 वर्षों में हुए विकास कार्यों  के चलते ही भाजपा को पंचायतीराज चुनावों में प्रचंड बहुमत मिला। इसी तरह आगामी नगर निगमों तथा फतेहपुर उप-चुनाव में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की ही जीत होगी।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता किसी तरह की बयानबाजी करने से पहले सोच लिया करें कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने ही उनकी पार्टी के नाजुक स्थिति में होने को लेकर ब्यान दिए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न नेता है और नीति है तथा हिमाचल में भी कांग्रेस नेतृत्वहीन व दिशाहीन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में तो हर नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की सहायता से लगभग 10 हजार करोड़ रूपए की परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत हुई हैं तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर भी प्रक्रिया भाजपा सरकार आने के बाद जोरों पर है। त्रिलोक कपूर ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों द्वारा फर्जी डिग्रियां बांटने का मामला वर्तमान सरकार के समय का नहीं है, यह पिछले कई वर्षों से चला था। वर्तमान सरकार ने इस मामले को पर्दाफाश किया है और इस पर अब कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि होली-उतराला सड़क मार्ग का भी जल्द ही कार्य आरंभ होने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News