अब हथियार जमा नहीं करवाए तो जारी होंगे गैर-जमानती वारंट

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 10:22 AM (IST)

धर्मशाला : एस.एस.पी. कांगड़ा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि लोकसभा चुनावों के चलते जो लाइसैंसी हथियारधारक अपने हथियार तयशुदा समय पर जमा नहीं करवाते हैं उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाए। बुधवार को एस.एस.पी. कार्यालय धर्मशाला के सभागार में आयोजित मासिक क्राइम समीक्षा बैठक में कहा कि जिला कांगड़ा के थानों में लंबित मामलों की पैंडैंसी दर कम करने के लिए अधिकारियों को गंभीर प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही एन.डी.पी.एस., खनन और आबकारी मामले दर्ज करने के लिए विशेष अभियान की सफलता पर पुलिस कर्मचारियों की सराहना की।

इसके साथ ही पटियाल ने कहा कि उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने की दिशा में ओर तेजी लानी होगी। उन्होंने कहा कि स्कूल व कालेज संस्थानों के बाहर नशे व हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग फिर से अभियान चलाएगा। पटियाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि थानों में आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का समय पर निपटारा हो ताकि लोगों का पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे। इस मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों समेत विभिन्न पुलिस थानों के प्रभारी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News