2 दिनों से पौंग झील के क्षेत्र में विदेशी परिंदे की मौत नहीं

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 11:05 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : पौंग झील के वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा बर्ड फ्लू के प्रकोप से होने वाली विदेशी मेहमान परिंदों की मौत का सिलसिला रुक गया है। पिछले 2 दिनों से पौंग झील के पूरे क्षेत्र में किसी भी विदेशी मेहमान परिंदे की मौत नहीं हुई है। इससे ना केवल पक्षी प्रेमियों, सैलानियों, स्थानीय लोगों अपितु मछुआरों में भी खुशी की लहर है। बता दें कि झील में बर्ड फ्लू के फैलने से पौंगझील को मत्स्य आखेट के लिए प्रशासन ने बंद कर दिया था। जिससे इस रोजगार से जुड़े हजारों मछुआरे बेरोजगार हो गए थे। अब 40 दिनों बाद मछुआरों के लिए झील को दोबारा खुलने के आसार बन गए हैं।

बताते चलें 28 दिसम्बर को पौंगझील में बर्ड फ्लू का कहर बरसना शुरू हुआ था जिसमें 38 प्रजातियों में साइबेरिया, चीन, तिब्बत और मध्य एशिया से आए हजारों की संख्या में आए पक्षियों को इसने काल का ग्रास बनाया था। इस फ्लू के कहर से बार हेडेड गूज पक्षियों की सबसे ज्यादा मौत हुई थी। झील में बर्ड फ्लू से मौत का आंकड़ा 5004 पर रुक गया है। हिमाचल प्रदेश वन विभाग के वाइल्डलाइफ विंग की पीसीसीएफ अर्चना शर्मा ने बताया कि वाइल्डलाइफ विंग की गठित रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा दिन.रात इन पर निगरानी की जा रही है और अब इस बर्ड फ्लू के बिल्कुल खत्म होने के आसार बन गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News