20 दिन से लापता युवक का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 06:03 PM (IST)

नादौन (बॉबी): थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कांगू क्षेत्र से गत 20 दिन पूर्व गायब हुए एक युवक का अभी तक भी सुराग न मिलने के कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि दिनेश पुत्र किशन कुमार निवासी गांव कांगू गत 28 जून सुबह अपनी बाइक लेकर मझीन गांव जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह कांगू में ही वैल्डिंग की दुकान करता है परंतु जब रात तक वह न तो अपनी दुकान और न ही घर पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए। उन्होंने सभी सगे संबंधियों और दोस्तों से संपर्क किया परंतु कोई सुराग नहीं मिला।

शहर के इंद्रपाल चौक पर मिली थी बाइक

इसी दौरान दिनेश के बहनोई हंसराज व अन्य ग्रामीण उसे ढूंढते हुए नादौन की ओर आए तो दिनेश की बाइक शहर के इंद्रपाल चौक पर खड़ी पाई गई। इसके बाद परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट लिखा दी। परिजनों ने बताया कि जब दिनेश घर से गया था तो उसने नीले रंग की जींस और चैक शर्ट पहनी थी। उसके घर में उसकी माता, पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों व ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दिनेश को ढूंढने में मदद की जाए। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि मामला दर्ज करके संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है तथा युवक की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News