नितिन गडकरी इस दिन आएंगे हिमाचल, सड़क परियोजनाओं व राष्ट्रीय राजमार्गों का होगा शिलान्यास

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 11:08 PM (IST)

धर्मशाला: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र एम्स, केंद्रीय विश्वविद्यालय, मैडीकल कॉलेज व रेलवे नैटवर्क आदि परियोजनाओं के साथ एक आदर्श लोकसभा क्षेत्र बनने की राह पर है और 24 फरवरी को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का प्रस्तावित हिमाचल दौरे का सांसद अनुराग ठाकुर ने स्वागत किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 24 फरवरी को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरे में केंद्रीय मंत्री द्वारा विभिन्न सड़क परियोजनाओं व राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास किया जाएगा।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ऊना से भैरो सैक्शन का चौड़ीकरण 20/000 कि.मी. से 35/750 एन.एच. 503ए पर दो लेन/ मध्यवर्ती लेन का विस्तार, हमीरपुर-मंडी खंड राष्ट्रीय राजमार्ग 70 का चौड़ीकरण, गलियारों के लिए सड़क सुरक्षा योजना जिसमें एम्बुलैंस, रिकवरी वैन, रूट पैट्रोल वाहन, अंतराल पर कैमरे, एन.एच. के साथ केंद्रीय नियंत्रण कक्ष, पंजाब/हिमाचल बॉर्डर (कीरतपुर साहेब के पास) एन.एच.-21 की मनाली के लिए, पंजाब/एच.पी. बॉर्डर (गगरेट के पास) धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार आदि परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News