निर्भया मामला : पुलिस के लिए सिरदर्द बना भूमिगत आरोपी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 09:06 PM (IST)

कुल्लू: भुंतर में 8 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या पुलिस प्रशासन की नाक का सवाल बन चुका है। इतना समय बीतने के बाद भी आरोपी तक पुलिस का न पहुंचना पुलिस की कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में खड़ा कर रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा अब पुलिस टीमों को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया है। पुलिस की 3 टीमें आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापामारी कर रही हैं। मामले की शुरूआत में ही संदेह प्रकट किया गया था कि आरोपी कोई प्रवासी ही है और इतनी निर्दयता से स्थानीय व्यक्ति हत्या नहीं कर सकता था। पुलिस के लिए यह भी परेशानी बनी हुई थी कि प्रवासी पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे थे।

अधिकतर घटनाओं में प्रवासियों का हाथ 
कुल्लू जैसी शांत घाटी में जितनी आपराधिक घटनाएं हुआ करती हैं, उनमें से अधिकतर घटनाओं में प्रवासियों का ही हाथ रहता है। पुलिस टीम अब आरोपी की तलाश में यू.पी. जैसे राज्य में पहुंच तो गई है लेकिन आरोपी तक पहुंचना अभी भी पुलिस के लिए आसान नहीं होगा। पुलिस अगर आरोपी तक पहुंच जाती है तो पुलिस अपने माथे पर लगे इस कलंक को साफ  करने में सफल हो सकती है। वहीं ए.एस.पी. कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई हैं। उम्मीद है कि आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News