ग्लेशियर आने से NH-5 हुआ अवरुद्ध, सड़क के दोनों ओर फंसे सैकड़ों यात्री(Video)

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 10:52 AM (IST)

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात से बर्फबारी शुरू हुई थी। जिसके बाद कल्पा खण्ड के तहत रल्ली गांव समीप नाले में ग्लेशियर आने से NH-5 अवरुद्ध हुआ है। जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों यात्री फंसे हैं। ऐसे में अभी भी इस नाले में ग्लेशियर का खतरा बना हुआ है।
PunjabKesari

वहीं रल्ली समीप आए ग्लेशियर को फिलहाल सड़क से नहीं हटाया गया है और इस नाले में ग्लेशियर की काफी मोटी परत बैठ गई है। जिसे हटाना एनएच विभाग को किसी चुनौती से कम नहीं होगा। वहीं ग्लेशियर से रल्ली गांव से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं आई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News