बीआरओ को 36 घंटे बाद मिली सफलता, एनएच-505 सभी वाहनों के लिए बहाल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 11:15 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर में हंगरंग वैली के मलिंग नाला के पास सोमवार देर रात पहाड़ी से भारी-भरकम चट्टानें गिरने से अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग-505 बुधवार दोपहर को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम ने 36 घंटे बाद सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है जबकि छोटे वाहनों के लिए मार्ग को मंगलवार शाम 18 घंटे बाद बहाल कर दिया गया था। बता दें कि सोमवार देर रात करीब एक बजे मलिंग नाला के पास चट्टानें गिरने से एनएच बंद हुआ था। इस कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई जिस कारण जिले के ऊपरी क्षेत्र सहित स्पीति क्षेत्र से संपर्क कट गया। यह मार्ग सीमांत क्षेत्र को भी जोड़ता है जोकि सामरिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है।
हालांकि सीमा सड़क संगठन के 108 आरसीसी की टीम, 484 आरएमपीएल और जेई ने वर्करों के साथ मिलकर इस कठिन और खतरनाक सड़क मार्ग को कम समय में वाहनों के आवाजाही के लिए बहाल कर लोगों को राहत दी है। बता दें कि मलिंग नाला के पास वर्ष भर में पहाड़ी से चट्टानें या मलब गिरने के सिलसिला जारी रहता है जिस कारण यह मार्ग अवरुद्ध होता रहता है। वहीं बीआरओ की टीम की जान जोखिम में डालकर सड़क मार्ग को बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here