कुल्लू : मां की ममता हुई शर्मसार, कचरे के बैग में मिला नवजात बच्ची का शव
punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 05:18 PM (IST)
कुल्लू (शम्भू/दिलीप): जिला मुख्यालय कुल्लू के हनुमानी बाग क्षेत्र में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवजात बच्ची मृत अवस्था में मिली है। इसे कचरे के बैग में यहां कचरा डंपिंग साइट में फैंका गया था। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाना प्रभारी सदर कुल्लू कुलवंत ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृत्य नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना की जांच चल रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इलाके में इस संदर्भ में लोगों से पूछताछ की है। अस्पताल ने एक-दो दिनों के भीतर हुई डिलीवरी का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस नवजात को इस तरह फैंकने वाले लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here