मां ज्वालामुखी के दर्शन कर किया नव वर्ष का आगाज, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 11:06 AM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज हजारों के श्रद्धालु हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड के बावजूद मां के दर्शन करके नववर्ष का आगाज किया। ज्वालामुखी मंदिर में आज हजारों की संख्या में बाहर से आने वाले श्रद्धालु लाइनों में लगकर ज्वाला मां के दर्शन कर रहे है और जयकारे भी लगा रहै हैं। हरियाणा से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि आज साल के पहले दिन मां ज्वाला की ज्योति के दर्शन किए और बहुत आनंद आया और हम हर साल मां ज्वाला की ज्योति के दर्शन करके साल का शुभारंभ करते हैं और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त करते हैं मां अपने सभी भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। 

पुजारी धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि आज ज्वाला मां के मंदिर में साल के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां ज्वाला के दर्शन कर रहे हैं और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं और हम ज्वाला मां से यही कामना करते हैं कि इस करोना महामारी का पूरे विश्व से खात्मा हो जाए। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साल के पहले दिन सुबह मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए 5 बजे खोल दिए थे जिसमें हजारों की संख्या श्रद्धालु लाइनों में लगकर मां ज्वाला के ज्योतियों के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर न्यास के द्वारा इस कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्था की गई हैं। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं का हुजूम माता ज्वाला मां के दरबार में उमड़ पड़ा। पुलिस के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कारगार बंदोबस्त किए गए थे। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और अपने नए साल का आगाज किया ताकि माता जी की कृपा पूरा वर्ष उन पर और उनके परिवार पर बनी रहे सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News