जल्द ही जाम फ्री होगा नाहन, समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयार किया मास्टर प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 12:45 PM (IST)

नाहन(सतीश शर्मा): करीब 300 साल पुराने ऐतिहासिक शहर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए अब शहर में नया ट्रैफिक प्लान बनाने की तैयारी की जा रही है। नए ट्रैफिक प्लान के मद्देनजर डीसी सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी और पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न स्थलों का जायजा लिया।

डीसी डा. आरके आर के परुथी ने बताया कि शहर में ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए ट्रैफिक प्लान की नई संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि शहर के मुख्य यशवंत चौक का विस्तारीकरण किया जाए ताकि यहां बसें आसानी से मुड़ सके और वन वे ट्रैफिक को शुरू किया जा सके। डीसी ने कहा कि शहर में 3 दिनों तक क्लॉक वाइज और 3 दिन एंटी क्लॉक वाइज ट्रायल शुरू किया जा रहा है जिसमें से बेहतर विकल्प को चुना जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News