हिमाचल में विशेष बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए तैयार होगी नई योजना
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 12:14 AM (IST)

ब्लॉक स्तर पर बनाए जाएंगे स्पैशल सैंटर, बीआरसीसी को दी जाएगी जिम्मेदारी
शिमला (प्रीति): हिमाचल प्रदेश में शिक्षा से वंचित विशेष बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा। समग्र शिक्षा ने विशेष बच्चों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ मिलकर नई योजना तैयार कर रहा है। इसके तहत खंड स्तर पर स्पैशल सैंटर बनाए जाएंगे, जहां गाड़ी से बच्चों को लाया जाएगा व शाम को उन्हें वापस घर छोड़ा जाएगा। विभाग की मानें तो कुछ बच्चे अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते, उनके लिए यह योजना बनाई जा रही है। इसके साथ ही बाल आश्रमों में रह रहे बच्चों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। विभाग ने बच्चों का ब्यौरा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से मांगा है। जल्द ही इस योजना को राज्य में लागू किया जाएगा। बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी बीआरसीसी सहित साथ लगते स्कूलों के शिक्षकों को सौंपी जा सकती है। बताया जा रहा है कि विभाग ने बीते महीने में दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई प्रोजैक्ट अपू्रवल बोर्ड की बैठक में योजना की जानकारी दी, ऐसे में केंद्र से स्वीकृत बजट में इस योजना को भी शामिल किया जाएगा। इस बजट से ही विभाग बीआरसीसी, शिक्षकों सहित कुछ अन्य श्रेणी के शिक्षकों के वेतन की अदायगी पर खर्चा करेगा।
इस साल और नए स्कूलों में शुरू होगी प्री-प्राइमरी कक्षाएं
प्रदेश सरकार इस साल और नए स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू कर सकती है। अभी लगभग 5500 स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं चल रही हैं। इसके अलावा वोकेशनल शिक्षा भी कई स्कूलों में शुरू की जाएगी। केंद्र सरकार ने प्रदेश को 1388 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। इस दौरान 1208 करोड़ की राशि प्रोजैक्ट अप्रूवल बोर्ड और 180 करोड़ की राशि स्टार्स प्रोजैक्ट के तहत प्रदेश को मिलेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here