हिमाचल में मौसम को लेकर नई Update! इन छह जिलों में अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 11:00 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है. मंगलवार यानि आज और बुधवार को राज्य के छह जिलों - कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर - के लिए अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य में 1 जून तक बारिश जारी रहने की संभावना है। 27 से 29 मई तक हल्की बारिश हो सकती है. विशेष रूप से 27 और 28 मई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।
सोमवार को पूरे प्रदेश में धूप खिलने के बाद 13 जगहों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था, लेकिन अब मौसम करवट ले रहा है. 30, 31 मई और 1 जून को भी कई जगहों पर मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।