बद्दी में जलमग्न हुईं HRTC की नईं बसें, लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 04:41 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा अशोका लेलैंड कंपनी से हिमाचल के लिए नई बीएस 6 मॉडल की बसें खरीदी गईं हैं, जिनमें से 195 बसें नालागढ़ डिपो को भी भेजी गईं हैं लेकिन नालागढ़ में अशोका लेलैंड की एजैंसी के पास जगह न होने के चलते सभी बसों को बद्दी में एचआरटीसी की खाली पड़ी जगह पर खड़ा किया गया है, जिसमें आज सुबह बारिश का पानी भरने से सभी बसें जलमग्न हो गईं। इसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसे देखकर लोग प्रदेश सरकार और एचआरटीसी विभाग को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

जब इस पूरे मामले पर एचआरटीसी डिपो नालागढ़ के आरएम हरपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 195 नईं बसें आई हैं, जिनमें से 118 बसों का निरीक्षण करके अलग-अलग डिपुओं के लिए भेज दिया गया है तथा बची हुई 77 बसों का इंस्पैक्शन होना अभी बाकी है और एजैंसी के पास नालागढ़ मे जगह न होने के चलते इन बसों को बद्दी में डिपो की जमीन पर खड़ा कर दिया गया है, जहां पर हर साल बरसात में पानी भर जाता है और एचआरटीसी द्वारा अभी तक उन बसों को कब्जे में नहीं लिया गया है। अगर बसों में खराबी आती है तो उसकी जिम्मेदारी एजैंसी या कंपनी की ही होगी। वहीं बद्दी डिपो पर मौजूद कंपनी के कर्मचारियों से जब इस बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और मीडिया कर्मियों के साथ बदतमीजी भी की।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News