अब कैंसर के इलाज को नहीं जाना पड़ेगा शिमला और चंडीगढ़, नेरचौक मेडिकल काॅलेज में जल्द मिलेगी सुविधा
punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 12:38 AM (IST)

नेरचौक (मंडी) (हरीश): मेडिकल इंस्टीच्यूट नेरचौक में कैंसर सैंटर की बिल्डिंग तैयार हो चुकी है, जिसके लिए लीनियर एक्सीलेटर मशीन को इम्पोर्ट करने की औपचारिकता जारी है। जैसे ही मशीन इंस्टाल होगी, लोगों को कैंसर के इलाज के लिए शिमला और चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। यह बात शुक्रवार को काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅ. डीके वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि नेरचौक मैडीकल कालेज में अभी तक जरूरत के हिसाब से स्टाफ मौजूद है जोकि अपनी बेहतर सेवाएं लोगों को प्रदान कर रहा है। एमसीआई की गाइडलाइन के मुताबिक अगर कोई कमी होगी तो उसे भी पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेरचौक मैडीकल कालेज के ओवरऑल विकास के लिए एकैडमिक और रिसर्च में आवश्यकता अनुसार सुधार और विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज में अनुशासन बनाए रखना और सभी डिपार्टमैंट में पोस्ट ग्रैजुएशन कक्षाएं शुरू करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here