Mandi: ढाबे में अचानक हुआ धमाका, 7 लोग झुलसे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 09:31 PM (IST)

नेरचौक: नेरचौक शहर में चाक का गोहर में एक ढाबे में धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ढाबे में रखे सिलैंडर को आग लगी जिसमें 7 लोग झुलस गए जोकि सभी मैडीकल कालेज में उपचाराधीन हैं। जानकारी के अनुसार नेरचौक मैडीकल कालेज के पास चाक का गोहर में एक मंडयाली धाम बनाने वाले ढाबे में सिलैंडर फट जाने से वहां पर कार्य कर रहे 3 कामगारों महेंद्र, संतोष व केशव समेत 4 अन्य व्यक्ति जोकि ढाबे में भोजन करने आए अमर चंद, गिरधारी लाल, प्रवीण कुमार और तेज सिंह झुलस गए। सिलैंडर फटने से एकदम अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने सभी घायलों को मैडीकल कालेज पहुंचाया जहां पर अभी उनका उपचार जारी है।

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह स्थानीय पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने ढाबे में हुए नुक्सान का आकलन किया और ढाबा संचालक राकेश कुमार को प्रशासन से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। जांच ऑफिसर अनिल कटोच ने बताया कि ढाबे में जोरदार धमाका हुआ है जिसमें काफी लोग जख्मी हुए हैं। अभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। घटनास्थल पर एक सिलैंडर जिसमें आग लगी हुई थी तथा एक छोटा सिलैंडर जो फट गया है पाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News