ट्रेनिंग से पहले NCERT ने लिया शिक्षकों का प्री-टैस्ट

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 10:48 AM (IST)

शिमला (प्रीति): एसएसए परियोजना निदेशालय में शनिवार को शिक्षकों की दूसरे चरण की ट्रेनिंग शुरू हुई। इसका शुभारंभ एनसीईआरटी के निदेशक ऋषिकेश सेनापति ने किया। इसमें 5 जिलों से आए 150 शिक्षकों ने भाग लिया। एन.सी.ई.आर.टी. के विशेषज्ञों द्वारा शिक्षकों को यह ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग से पूर्व एनसीईआरटी के विशेषज्ञों ने शिक्षकों का प्री-टैस्ट लिया। इस टैस्ट से शिक्षकों के ज्ञान का आकलन किया गया। इसके बाद यह ट्रेनिंग शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद एनसीईआरटी के विशेषज्ञ शिक्षकों का पोस्ट टैस्ट लेंगे ताकि पता चल सके कि शिक्षकों ने इस ट्रेनिंग से कितना सीखा है। 

ट्रेनिंग से पहले शिक्षकों को कितना ज्ञान था और ट्रेनिंग के बाद शिक्षकों ने कितना सीखा। इस दौरान शिक्षकों को जिस विषय पर ट्रेनिंग दी जा रही है, उसी विषय का टैस्ट लिया गया। इस ट्रेनिंग में शिक्षकों को नई तकनीक से पाठ पढ़ाने के टिप्स दिए गए। इसके साथ ही शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण शास्त्र, सीखने के प्रतिफ ल व विद्यालय आधारित आकलन पर जानकारी दी गई। मैंटल हैल्थ पर भी शिक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा अध्यापकों को पठन सामग्री भी दी गई। इस दौरान मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, कांगड़ा व ऊना जिला के शिक्षकों ने इस ट्रेनिंग में भाग लिया। यह ट्रेनिंग 21 अक्तूबर तक चलेगी। इससे पूर्व 14 से 18 अक्तूबर तक शिक्षकों को पहले चरण की ट्रेनिंग करवाई गई।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News