ज्वालामुखी में झंडा रस्म व पूजा-अर्चना के साथ शारदीय नवरात्रे शुरू
punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2023 - 04:33 PM (IST)
ज्वालामुखी (ब्यूरो): ज्वालामुखी मंदिर में शारदीय आश्विन नवरात्र मेले रविवार से शुरू हो गए हैं। शक्तिपीठ में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। 5 बजे सुबह आरती के बाद श्रद्धालु व स्थानीय लोग दर्शन के लिए जा सके। मेले के पहले दिन पूरे मंदिर परिसर व गर्भ गृह को रंग बिरंगी लाइट्स व फूलों से सजाया गया है। ज्वालामुखी मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना झंडा रस्म, कन्या पूजन, घट स्थापना के साथ विधायक संजय रत्न ने नवरात्रों का आगाज किया। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान, मन्दिर अधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। विधिवत मंत्रों के साथ झंडा रस्म की गई और नए झंडों की पूजा अर्चना कर उन्हें मन्दिर के ऊपर स्थापित किया। शारदीय अश्विन नवरात्र मेले 15 से 23 तक चलेंगे।
डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने बताया कि नवरात्रों के चलते ज्वालामुखी में सुरक्षा और सुविधा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। शहर में जगह-जगह एलईडी के जरिए भी दर्शन भक्तों को करवाए जा रहे हैं। विधायक संजय रत्न ने पुजारी वर्ग और स्थानीय लोगों के आग्रह पर ज्वालामुखी मंदिर के नजदीक सभी छोटे मंदिरों के रास्ते खुले रखने के निर्देश जारी किए हैं। श्रद्धालु ज्वालामुखी मंदिर के बाद सभी मंदिरों तारा देवी मंदिर, भैरव बाबा मंदिर, टेढ़ा मंदिर व अन्य मंदिरों में दर्शनों के लिए जा सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here