Shimla: हिमाचल में बिजली की दरों को बढ़ाने के लिए बोर्ड ने तैयारियां की शुरू

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 10:39 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में बिजली की दरों को बढ़ाने के लिए बिजली बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। अगले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में बिजली की दरों में कितनी बढ़ौतरी करनी है। इसे लेकर प्रस्ताव बोर्ड की ओर से राज्य विद्युत नियामक आयोग में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार इसमें 50 से 70 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर में बढ़ौतरी करने का प्रस्ताव है, हालांकि याचिका अभी बहुत शुरूआती दौर में है। इसमें राज्य विद्युत नियामक आयोग से कई आपत्तियां और सुझाव लगाकर बिजली बोर्ड को वापस भेजे जाएंगे।

इन सभी में राज्य बिजली बोर्ड को सुधार के बाद फिर से अंतिम याचिका आयोग के समक्ष दायर करनी होगी। राज्य बिजली बोर्ड की ओर से सभी आपत्तियों व सुझावों को शामिल करते हुए लगातार इसे अपडेट करना होता है। इसमें राज्य बिजली बोर्ड ने अगले वर्ष बिजली बोर्ड के कुल खर्च कितने हो सकते हैं, कितनी आय का आकलन करना होता है। इसमें जितना अंतर पाया जाता है उसकी भरपाई के लिए बोर्ड की ओर से बढ़ौतरी के प्रस्ताव पर आयोग की ओर से सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुनाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News