Mandi: शहर से हटेगा तारों का मकड़जाल, दूरसंचार विभाग ने शुरू किया हटाने का काम
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 12:10 PM (IST)
मंडी, (नीलम): मंडी शहर जल्द ही तारों के मकड़जाल से मुक्त होगा। दूरसंचार विभाग द्वारा अपनी पुरानी तारों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। विभाग द्वारा स्पेयर तारों को निकालकर इन्हें एकत्रित किया जाएगा और उसके बाद इसकी टैंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिस भी एरिया की बी.एस.एन.एल. सप्लाई बंद हो रही है और फाइबर लग रहे हैं उसकी अनयूज्ड तारों व खम्भों को निकाला जा रहा है। इसके अलावा जिन घरों के पास लगी वेस्ट तारों की शिकायतें आ रही हैं उन्हें भी शिकायत पर निकाल दिया जा रहा है। विभाग द्वारा महामृत्युंज्य चौक, ब्राधीवीर, खलियार, पंजेथी व कालेज एरिया में तारों को निकालने का काम जारी है।
तंग गलियों में होती है परेशानी
तारों के जंजाल से शहर की तंग गलियों में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर कहीं शॉर्ट सर्किट से आग लग जाए तो इससे निपटना किसी चुनौती से कम नहीं होता है।
शहर के अधिकतर स्थानों में तारें घरों की दीवारों और गलियों के ऊपर से गुजर रही हैं। इसके अलावा बिजली बोर्ड और केबल की तारें भी अधिकतर स्थानों पर परेशानी का सबब बनी हुई हैं। नगर निगम एरिया में बेतरतीब ढंग से लगाई गई तारों में सुधार करने की जरूरत है।
एरिया में कनैक्शन बंद होने के बाद जो वेस्ट मैटीरियल है उसको हटाने का काम किया जा रहा है। कर्मचारी सभी स्थानों पर लगी कॉपर की तारों को निकालने में लगे हैं। तारें निकालने के बाद टैंडर प्रक्रिया शुरू होगी। धीरज कौंडल, जे.टी.ओ., दूरसंचार निगम मंडी।