नौणी विश्वविद्यालय में इस वर्ष शुरू होंगे 6 नए कोर्स, स्नातक व पीजी की 162 सीटें बढ़ीं
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 07:51 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में इस शैक्षणिक सत्र से 6 नए कोर्स शुरू होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. राजेश्वर चंदेल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस वर्ष से बीटैक फूड टैक्नोलॉजी, एमटैक फूड टैक्नोलॉजी, एमएससी एग्रीकल्चर एक्सटैंशन, एमएससी फोरैस्ट्री रिसोर्स मैनेजमैंट, एमएससी फिजियोलॉजी व एमएससी बॉयोकैमेस्ट्री को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि काॅलेज आफ बागवानी नौणी के साथ नैरी कालेज में एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, फ्लोरीकल्चर, लैंड स्केपिंग, फोरैस्ट बायोलॉजी, ट्री इम्प्रूवमैंट और फोरैस्ट प्रोडक्ट एंड यूटिलाइजेशन ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटैंशन जैसे कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 में विश्वविद्यालय में कम से कम 3000 विद्याॢथयों की संख्या को अनिवार्य बनाया गया है। यही वजह है कि विश्वविद्यालय ने इस वर्ष स्नातक में 90 और पीजी में 72 सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस तरह विश्वविद्यालय में इस वर्ष 162 सीटें बढ़ेंगी। पीजी में बढ़ाई जा रही 72 सीटों में बागवानी काॅलेज नौणी में 21, वानिकी कालेज नौणी में 22 और नेरी काॅलेज में 29 सीटें शामिल हैं।
17 परियोजनाओं की मिली है स्वीकृति
पिछले एक वर्ष में डीबीटी नाबार्ड, एसपीआईयू, एसपीएनएफ, एनबीबी, डीईएसटी व बागवानी निदेशालय द्वारा करीब 17 परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया है। इन परियोजनाओं के लिए 10.16 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। नैशनल बी बोर्ड ने मौन पालन की परियोजना के लिए 3.27 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। वर्तमान में विश्वविद्यालय में 99.41 करोड़ रुपए कीकरीब 89 परियोजनाओं पर काम चला हुआ है। सरकार ने विश्वविद्यालय को 2.50 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की है।
किसानों व बागवानों को मिल रहा अनुसंधानों का लाभ
विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला विश्व स्तरीय है। यही वजह है कि विश्वविद्यालय में हो रहे अनुसंधानों का लाभ किसानों व बागवानों को मिल रहा है। पिछले एक वर्ष में विश्वविद्यालय में खाली पड़े सहायक प्रोफैसर के 24, गैर-शिक्षक के 59, चतुर्थ श्रेणी के 21 और स्टैच्यूटरी अधिकारी के 6 पदों को भरा गया। इसके अलावा अनुबंध काल पूरा कर चुके 63 कर्मचारियों को नियमित किया गया है। यही नहीं, सहायक प्रोफैसर के 37 और गैर-शिक्षक कर्मचारी के 54 और पद भरे जाने हैं। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here