पंचायत प्रधान के खिलाफ शरारती तत्वों ने पेड़ों पर लगाए विवादित पोस्टर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 05:21 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): प्रदेश में विधानसभा चुनावों के निकट आते ही माहौल गर्माने से मिनी संसद में भी पोस्टर वार शुरू हो गया है। इसी कड़ी में विकास खंड स्वारघाट की ग्राम पंचायत कुटैहला के गांव काथला में पंचायत प्रधान के खिलाफ अपमानजनक बयानों से लिखित पोस्टरों से पेड़ अट गए हैं। गांव काथला जोकि कुटैहला पंचायत प्रधान का गृह क्षेत्र भी है, वहां अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा रास्तों के पेड़ों पर गांव की सड़क तथा पंचायती कार्यों को लेकर व्यंग्य किया गया है। गांव काथला की वर्षों पुरानी कच्ची सड़क को पोस्टरों में डिस्को सड़क की संज्ञा दी गई है जिसमें कहा गया है कि इस सड़क पर वाहन तो डिस्को करते ही हैं, साथ ही राहगीर भी मजबूरी में माइकल जैक्सन बनकर गुजरते हैं। पोस्टर में पंचायत प्रधान को महाराज की उपाधि से भी नवाजा गया है।

इतना ही नहीं, पंचायत में पहली ग्राम सभा सम्पन्न होने को लेकर पोस्टरों में इसको खुशखबरी पैकेज की उपमा दी गई है तथा लिखा गया है कि अब प्रधान द्वारा चहेतों को मनमाफिक रेवडिय़ां बांटने का मौसम आ गया है। पोस्टर में यह भी कहा गया है कि आपकी मनरेगा में हाजिरियां लगती रहेगीं बशर्ते जुबान बन्द रखने के साथ ही चमचे 5 वर्ष पूंछ हिलाते रहें। उधर, कुटैहला पंचायत प्रधान बालकृष्ण ठाकुर ने इसे विरोधियों की काली करतूत करार दिया है। बता दें कि गत वर्ष कुटैहला पंचायत के उपप्रधान रह चुके बालकृष्ण ठाकुर इस दफा अच्छे मार्जिन से जीत हासिल करके कुटैहला पंचायत प्रधान चुने गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News