शरारती तत्वों ने घर से 150 मीटर दूर ले जाकर जला दी स्कूटी

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 09:48 PM (IST)

धर्मपुर (ब्यूरो): मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल की भरौरी पंचायत में शुक्रवार रात को शरारती तत्वों ने घर से स्कूटी उठाकर वीरान सड़क में जला डाली। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार छपाणु निवासी स्कूटी मालिक होशियार सिंह पुत्र रोशन लाल ने बताया कि उसने अपनी स्कूटी रोजाना की तरह घर के आंगन में खड़ी की थी। जब शनिवार प्रात: देखा तो स्कूटी पूरी तरह जली हुई अवस्था में मिली। अंदेशा है कि शुक्रवार रात को अज्ञात लोग उसे घसीट कर करीब 150 मीटर दूर ले गए, जहां उन्होंने स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। होशियार सिंह का कहना है कि कुछ शरारती तत्व शराब पीकर रातभर घूमते रहते हैं और सड़क में खड़े वाहनों से पैट्रोल व डीजल चोरी करते हैं।

क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि इससे पहले भी क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं लेकिन अभी तक उनका कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। वहीं इससे पहले भी एक कार और जेसीबी को जलाने की वारदात को शरारती तत्वों ने अंजाम दिया था। इस घटना को धर्मपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी सरकाघाट चन्द्र पाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News