रामपुर में राष्ट्रीय समूह गान और भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित, स्कूली छात्रों ने लिया भाग
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 05:38 PM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): भारत विकास परिषद की ओर से रामपुर में स्कूली छात्रों में पुरातन संस्कृति, परम्परा और भारतीयता की भावना पैदा करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं, जिनमें क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया कि स्कूली छात्रों में संस्कृति से जुड़ी प्रतियोगिताएं करवा कर उनमें रुचि पैदा करने के साथ इसका प्रसार और प्रचार करना है।
उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को हमारी संस्कृति और इतिहास को नजदीक से समझने व अनुसरण करने का मौका मिलता है। इस समारोह के मुख्यातिथि डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बच्चों को देश की समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि देश की एकता व अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने की आज अत्यंत आवश्यकता है।
भारत विकास परिषद के महासचिव राहुल शर्मा ने बताया कि आज रामपुर में राष्ट्रीय समूह गान और भारत को जानो प्रतियोगिता कराई जा रही है। इस का उद्देश्य भारत की जो पुरातन संस्कृति और परम्परा है उसे हमारे समाज में पुनरस्र्थापित करना है। इन प्रतियोगिताओं द्वारा स्कूली बच्चों को संस्कृति और इतिहास को समझाना है। उन्होंने बताया 3 नवम्बर को भारत विकास परिसद रामपुर में स्कूली बच्चों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाई जा रही है।