Shimla: प्रियंका वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा व पीएम मोदी पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर डाली ये पोस्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 11:53 PM (IST)

शिमला (राक्टा): लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा व उसके सहयोगी नेताओं के विवादास्पद बयानों के बाद शुरू हुआ सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में शिमला के निजी दौरे पर चल रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से तीखे प्रहार किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में लिखा है कि आज की राजनीति में बहुत जहर घुल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पद की गरिमा रखते हुए सचमुच एक अलग मिसाल रखनी चाहिए थी। अपने एक वरिष्ठ सहकर्मी राजनेता के पत्र का आदरपूर्वक जवाब दे देते तो जनता की नजर में उन्हीं की छवि और गरिमा बढ़ती। यह अफसोस की बात है कि सरकार के ऊंचे से ऊंचे पदों पर आसीन हमारे नेताओं ने इन महान परंपराओं को नकार दिया है। 
PunjabKesari

आखिर वरिष्ठ जननेता का निरादर करने की क्या जरूरत थी?
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि कुछेक भाजपा नेताओं और मंत्रियों की अनर्गल और हिंसक बयानबाजी के मद्देनजर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जीवन की सुरक्षा के लिए चिंतित होकर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा। प्रधानमंत्री की आस्था अगर लोकतांत्रिक मूल्यों, बराबरी के संवाद और बुजुर्गों के सम्मान में होती तो इस पत्र का जवाब वह खुद देते। इसकी बजाए उन्होंने नड्डा जी की ओर से एक हीनतर और आक्रामक किस्म का जवाब लिखवा कर भिजवा दिया। उन्होंने पूछा है कि आखिर 82 वर्ष के एक वरिष्ठ जननेता का निरादर करने की क्या जरूरत थी?

लोकतंत्र की यह परंपरा
प्रियंका गांधी ने पोस्ट में लिखा है कि लोकतंत्र की परंपरा और संस्कृति, प्रश्न पूछने और संवाद करने की होती है। धर्म में भी गरिमा और शिष्टाचार जैसे मूल्यों से ऊपर कोई नहीं होता।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News