लोगों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास की भावना बढ़ी : नड्डा

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 08:53 AM (IST)

पालमपुर/धर्मशाला : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के क्षेत्र में एक लंबी छलांग लगाई है तथा लोगों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास की भावना बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने संपर्क फॉर समर्थन अभियान के अंतर्गत सेवानिवृत्त पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बी.एन. शर्मा के साथ भेंट की तथा उन्हें मोदी सरकार द्वारा 48 माह की अवधि में किए कार्यों से अवगत करवाया तथा समर्थन मांगा। जनरल बी.एन. शर्मा देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा के भाई हैं। दोनों के मध्य लगभग आधा घंटा भेंट हुई तथा जगत प्रकाश नड्डा ने जनरल बी.एन. शर्मा को 48 माह की अवधि को लेकर तैयार की गई विवरणिका भी भेंट की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा संपर्क फॉन समर्थन अभियान आरंभ किया गया है।

पीयूष गुलेरी व के.सी. शर्मा से भी मिले
जगत प्रकाश नड्डा ने संपर्क फॉर समर्थन अभियान के अंतर्गत साहित्यकार पीयूष गुलेरी व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के.सी. शर्मा आदि से भेंट की। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, पूर्व सांसद कृपाल परमार, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर व विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा स्मार्ट सिटी धर्मशाला में भी पहुंचे। अनौपचारिक वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं यहां जिस अभियान के तहत आया हूं, उसके अंतर्गत समाज के सम्माननीय गण्यमान्यों से मिलकर उनका आशीर्वाद लूंगा। पार्टी के लिए विभिन्न जगहों पर जाऊंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News