Una: संदिग्‍ध परिस्थितियों में युवक की मौत, छूट गए पीछे 2 छोटे-छोटे बच्चे

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 10:36 PM (IST)

नंगल (सैनी): नंगल के माधव नगर नजदीक डबल एफ ब्‍लॉक में रहने वाले एक युवक की संदिग्‍ध मौत हो गई। बीबीएमबी अस्‍पताल में विलाप करते युवक के परिजनों ने बताया कि विशाल (28) को कुछ हो गया गया था और उसे अस्‍पताल लाया गया, लेकिन अस्‍पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्‍टर ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। उन्‍होंने बताया कि विशाल की शादी हो चुकी थी और उसके छोटे-छोटे 2 बच्‍चे हैं।

उन्‍होंने कहा कि नंगल इलाके में कथित तौर पर नशा विशेष रूप से चिट्टे का धंधा चल रहा है, जो युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में ले रहा है और हमारा विशाल भी कथित तौर पर इसकी भेंट चढ़ गया। इस मौके पर पहुंचे कर्मचारी यूनियन के नेता विनोद भट्टी व अन्‍यों ने पुलिस प्रशासन और सरकार से मांग उठाई है कि नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि हमारी युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।

ड्यूटी पर तैनात डाक्‍टर ने बताया कि अभी तक मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकते और पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। इस संबंध में नंगल थाने के एसएचओ इंस्‍पैक्‍टर राहुल शर्मा ने कहा कि पुलिस ने सूचना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News