चैत्र मेलों में 22 घंटे खुला रहेगा नयनादेवी मंदिर, श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 01:04 AM (IST)

नयनादेवी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयनादेवी में चैत्र नवरात्रों के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा हेतु मंदिर न्यास जिला प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर न्यास के सदाव्रत लंगर में तीनों समय का भोजन श्रद्धालुओं को परोसा जाएगा जिसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि का भोजन शामिल है। उन्होंने बताया कि मंदिर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 22 घंटे खुला रहेगा। डी.एस.पी. नयनादेवी अनिल शर्मा का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था में इस बार किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह सड़क के किनारे गाडिय़ां बिल्कुल भी खड़ी न करें। जहां पर नो-पार्किंग के बोर्ड लगे हैं, वहां पर गाड़ी न लगाएं और ट्रैफिक नियमों का पूर्णतया पालन करें ताकि मेलों के दौरान ट्रैफिक जाम से निजात मिले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News