श्रावण अष्टमी मेलों में मां नयना के दरबार में चढ़ा 1.35 करोड़ का नकद चढ़ावा
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 09:38 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में श्रावण अष्टमी मेला के दौरान जहां पर इस बार 3 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए वहीं पर मंदिर न्यास को इस बार कुल 1 करोड़ 35 लाख 57 हजार 439 रुपए नकद, 293 ग्राम सोना तथा 25 किलो 793 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में न्यास को प्राप्त हुए। विदेशी मुद्रा में यूरो 75, कनाडा 46 डॉलर, इंगलैंड 35 पाऊंड, यूएसए 20 डॉलर, मलेशिया से 4 आरएम, यूएई 2286 दिराम, सिंगापुर से 1, कुवैत से 2 दिराम तथा ऑस्ट्रेलिया से 5 डॉलर मंदिर न्यास को प्राप्त हुए। यह जानकारी मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल ने दी। वहीं मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि दसवें नवरात्रे के दौरान लगभग 22000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इस दौरान 806321 नकद, 12 ग्राम 700 मिलीग्राम सोना तथा 1 किलो 50 ग्राम चांदी, अमरीका से 20 तथा कनाडा से 1 डॉलर विदेशी करंसी माता रानी के दरबार में चढ़ी।
रविवार को समाजसेवी संस्थाएं लंगरों की बढ़िया व्यवस्था करने के उपरांत अपने-अपने स्थान को वापस चली गईं। इन समाजसेवी संस्थाओं ने लंगरों की बेहतर व्यवस्था की, वहीं पर लाखों श्रद्धालु जो माता के दर्शन के लिए आए उन्हें अपने खान-पान पर एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ी। इन समाजसेवी संस्थाओं ने श्रद्धालुओं को एक से बढ़कर एक व्यंजन परोसे यहां तक कि लाइनों में खड़े हुए श्रद्धालुओं को भी खानपान की पूरी व्यवस्था मुहैया करवाई गई।
लंगर कमेटी के प्रधान सतपाल अग्रवाल की अगुवाई में इस बार भी लगभग 80 लंगर कमेटी वालों ने बेहतर व्यवस्था तो की साथ में इनके वालंटियरों ने माता के दरबार में पुलिस के साथ मिलकर कानून व्यवस्था बनाने के लिए ड्यूटी भी की। मेला पुलिस अधिकारी शिव चौधरी और मेला सहायक पुलिस अधिकारी विक्रांत, मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल, मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने समाजसेवी संस्थाओं की लंगर व्यवस्था की सराहना की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here