नैना देवी मंदिर को BBMB स्वच्छता अभियान के तहत गोद ले रहा, भेंट की ऑटोमेटिक मशीन (Video)

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 12:39 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): बीबीएमबी के चेयरमैन इंजीनियर डीके शर्मा ने कहा कि नयनादेवी मंदिर को बीबीएमबी स्वच्छता अभियान के तहत गोद ले रहा है। इसी कड़ी में बीबीएमबी एक ऑटोमेटिक मशीन मंदिर न्यास को दान स्वरूप भेंट की है। इस मशीन की कीमत लगभग 4 लाख रुपए हैं और हिमाचल प्रदेश के किसी शक्तिपीठ पर स्थापित की गई इस तरह की पहली मशीन है। साथ ही बीबीएमबी ने मंदिर को एक वाटर कूलर भी दान दिया। हालांकि इस मशीन के द्वारा जहां पर फूल और पत्तियों को मिलाकर  हवन सामग्री तैयार की जाएगी। वहीं पर मंदिर में चढ़ने वाले फूल और पत्तियों का प्रयोग भी हो जाएगा।
PunjabKesari

मशीन से होगी फूल और पत्तियों से हवन सामग्री तैयार 
बताया जा रहा है कि डीके शर्मा ने नयनादेवी मंदिर में दर्शन करने के बाद अपनी धर्मपत्नी अरुणा शर्मा के साथ इस मशीन का उद्घाटन किया। मशीन को चलाकर फूल और पत्तियों से हवन सामग्री तैयार की। इस मौके पर मंदिर न्यास के द्वारा मंदिर के प्रांगण में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बीबीएमबी के समस्त अधिकारियों का स्वागत किया गया। एडीसी बिलासपुर कबिता ठाकुर ने उन्हें माता की चुनरी और फोटो भेंट की। जबकि मंदिर अधिकारी दुर्गा दास ने भी मंदिर न्यास की तरफ से उनका स्वागत किया। वहीं डीके शर्मा ने कहा कि एक और मशीन अगले सप्ताह सुंदरनगर में भी स्थापित की जाएगी। इस मशीन से जहां फूल और पत्तियों से हवन सामग्री तैयार होगी, वहीं पर स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर इंजीनियर संजीव, सचिव बीबीएमबी तरुण अग्रवाल, हुसन लाल कंपोज डिप्टी चीफ, बीके गर्ग, जीएस दयोल, केके कचोरिया, मनोज कुमार सहित मौजूद रहे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News