21 देशों से आए बच्चों ने मां नयना देवी के दरबार में नवाया शीश(Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 12:48 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): देशभर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं 21 देशों के कई विदेशी बच्चे मां नयना देवी के दरबार पहुंचे और मां के दर पर अपना शीश नवाया।
PunjabKesari

जिसके बाद बच्चों को मंदिर प्रांगण में बिठाकर साथ आए टीचर नें मंदिर के इतिहास की जानकारी भी दी। बताया जा रहा है कि पंजाब के अमृतसर से शैक्षणिक भ्रमण पर श्री नैना देवी पहुंचे हैं जोकि चाइना, मलेशिया, इंडोनेशिया, अमेरिका, कनाडा, अफ्रीका, मैक्सिको, यूरोप, रूस समेत 21 देशों के बच्चे मां के दरबार आए है।
PunjabKesari

जिनको सिक्खों के दसमेश गुरु गोविन्द सिंह के और मां श्री नैना देवी जी के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इन बच्चों को पंजाब के अमृतसर में अकादमी में योगा, मेडिटेशन, गतखा, शस्त्र विद्या और सिक्ख धर्म से जुड़ी शिक्षा दी जाती है।


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News