Video में देखें कैसे मां के दरबार में कितनी सफाई से भक्तों को लूट रहे जेबकतरे, CCTV में हुए कैद

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 10:46 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान जेब कतरों के गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। पंजाब के संगरूर जिला से मलेरकोटला के रहने वाले संजय कुमार मां के दरबार में माथा टेकने के लिए अपने परिवार सहित पहुंचे तो जैसे ही वह मंदिर की मुख्य लाइन में जा रहे थे उनके पीछे एक युवक छोटी बच्ची को उठाए हुए उनके पीछे-पीछे चल रहा था कि संजय कुमार के कई बार उसे कहा कि आगे हो जा या पीछे हो जा लेकिन युबक उनके साथ साथ चलता रहा बड़ी होशयारी से उसने भीड़ का फायदा उठाते हुए संजय की कुमार के पैसे और गाड़ी की आरसी और पहचान पत्र आधार कार्ड एटीएम कार्ड सब कुछ निकाल लिया। पता चलने पर इसकी शिकायत श्रद्धालु ने मंदिर मे खड़े सुरक्षाकर्मियों से की।
PunjabKesari

सुरक्षाकर्मियों ने जब सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसमें एक युवक जो की बच्चे के साथ था उस पर शक हुआ और फिर चोरी करता हुआ युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उसकी फोटो देखकर फिर श्रद्धालु महिलाएं उसको देखने के लिए मंदिर परिसर गई। श्रद्धालु महिलायों को बह दोबारा फिर लाइनों में घुसते हुए दिखाई दिया उस युवक को और उसकी लड़की को श्रद्धालु महिलायों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया डीएसपी संजय शर्मा ने बताया की पुलिस इस मामले गहनता से छानबीन कर रही हैं आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News