नयना देवी में भारी बारिश और धुंध, फिर भी श्रद्धालुओं की आस्था में नहीं कोई कमी(Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 01:45 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयना देवी में गुरुवार सुबह हुई भारी बारिश और धुंध के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई। नवरात्र के दूसरे दिन भी काफी तादाद में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं। हालांकि धुंध के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी मां का आशीर्वाद लेने के लिए वह पहुंच रहे हैं।
PunjabKesari

श्रद्धालुओं ने मां का पूजन कर घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। बताया जा रहा है कि नयना देवी में की पहाड़ियों को धुंध ने अपने आगोश में ले लिया है। इससे विजिबिलिटी कम हुई है। इतना ही ओलावृष्टि और तूफान से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा कांगड़ा, धर्मशाला, कुल्लू, समेत तमाम जिलों में बारिश हो रही रही है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News