नयनादेवी में हैलीपैड के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू, प्रशासन ने लिया यह फैसला

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 10:28 AM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): बिलासपुर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने हैलीपैड बनाने की योजना तैयार की है। इसके तहत जिला में जहां 2 नए हैलीपैड बनाए जाएंगे, वहीं पर ही पुराने हैलीपैडों को और विकसित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने बिलासपुर के लुहणू मैदान में नया हैलीपैड बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से टूरिज्म विभाग को एक प्रपोजल बनाकर भेजी गई है। इस प्रपोजल के तहत जिला प्रशासन ने लुहणू में हैलीपैड बनाने के लिए 1 करोड़ 42 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर भेजा है। टूरिज्म विभाग से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद लुहणू में हैलीपैड बनाने का काम शुरू होगा। यहां पर पहले भी हैलीकॉप्टर लैंडिंग करते थे लेकिन जिस जगह पर हैलीकाप्टर लैंडिंग करते थे वहां पर अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सिंथैटिक ट्रैक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है जिस कारण बिलासपुर में हैलीकॉप्टर उतारने के लिए कोई अन्य स्थान नहीं है।

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने श्री नयनादेवी जी में भी हैलीपैड बनाने की योजना तैयार की है। प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में हैलीपैड नहीं होने के कारण यहां आने वाले वी.वी.पी.आई. को साथ लगते पंजाब राज्य के आनंदपुर सहिब में भी उतरना पड़ता है। गत दिनों नयनादेवी जी के दर्शनार्थ आए प्रदेश राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी जिला प्रशासन को यहां पर हैलीपैड निर्माण के निर्देश दिए थे जिस पर जिला प्रशासन ने यहां पर हैलीपैड के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत सुन्हाणी में मौजूद हैलीपैड को विकसित करने की योजना तैयार की है तथा इसी प्रकार घुमारवीं के हैलीपैड को भी विकसित किया जाएगा। यदि जिला प्रशासन की यह योजना सिरे चढ़ती है तो जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में हैलीपैड की सुविधा उपलब्ध होगी। डी.सी. बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि लुहणू में हैलीपैड बनाने के लिए टूरिज्म विभाग को एक करोड़ 42 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर भेजा है तथा नयनादेवी में हैलीपैड के लिए जमीन के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि घुमारवीं व सुन्हाणी के हैलीपैडों को विकसित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News