Hamirpur: रंधाड़ में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां जलकर राख
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 10:23 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_22_23_460270593ashes.jpg)
नादौन (जैन): नादौन के रंधाड़ गांव में रविवार दोपहर लगी भीषण आग के कारण 30 झुग्गियां जलकर राख हो गईं, जिसमें यहां रह रहे प्रवासियों का सब कुछ जल गया। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने काम पर जाते समय झुग्गी में जलता हुआ चूल्हा छोड़ दिया था, जिसके कारण यह आग लगी। दोपहर के समय जब लोगों ने वहां धुआं उठते देखा तो सब लोग मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास किया परंतु कामयाब नहीं हुए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार रोहित कंवर मौके पर पहुंचे तथा अपनी देखरेख में राहत कार्य करवाया।
उन्होंने बताया कि पीड़ितों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है, उन्हें टैंट व बिस्तर भी उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मिलकीयत भूमि पर यह झुग्गियां बनाई गई हैं। उन्होंने भू-मालिक को भी चेतावनी दी है कि झुग्गी निर्माण में नियमों का पालन नहीं किया गया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम नादौन राकेश शर्मा ने बताया कि मिलकीयत भूमि पर यदि किसी ने झुग्गियों के निर्माण में नियमों का पालन नहीं किया होगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की सहायता के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है, जबकि प्रत्येक पीड़ित को 2-2 हजार की राहत राशि प्रदान की जा रही है।