वाह! स्वछता के क्षेत्र में नन्हे-नन्हे बच्चे पेश कर रहे मिसाल

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 09:51 AM (IST)

नाहन(सतीश): ऐतिहासिक शहर नाहन में नाहन यूथ यूनियन के नन्हे बच्चे स्वच्छता को लेकर शहर में एक अलग अलख जगा रहे है। यह बच्चे छुट्टी वाले दिन हाथों में झाड़ू थाम कर जहां खुद सफाई करते है वही लोगों को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाते है। यह यूनियन सेेेे अभी तक करीब 2 दर्जन बच्चे जुड़े हुए हैं जो हर छुट्टी वाले दिन सफाई करते है। यूनियन के संस्थापक भावन शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने लोगों को जागरूक करने का जिम्मा उठाया है।
PunjabKesari

नाहन यूथ यूनियन से जुड़े बच्चों का कहना है कि वह बढ़-चढ़कर सफाई अभियान का हिस्सा बन रहे हैं बच्चों ने कहा कि वह चाहते हैं कि शहर के अन्य बच्चे भी उनकी यूनियन के साथ जुड़े और इस तरह के समाजसेवी कार्य करें। कुल मिलाकर नन्हे बच्चो ने स्वछता को लेकर को पहल शुरू की है वह काबिले तारीफ है जिससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News