Sirmour: 8.90 ग्राम स्मैक के साथ 32 वर्षीय मुकाबिर खान गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 04:15 PM (IST)

नाहन (आशु): जिला पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में पुलिस थाना माजरा की टीम ने स्मैक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना की एक टीम गश्त पर तैनात थी। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पीपलीवाला क्षेत्र में मुकाबिर खान (32) निवासी गांव भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला कांशीपुर, तहसील पांवटा साहिब के कब्जे से 8.90 ग्राम स्मैक बरामद की है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।