नाहन की महिला चिकित्सक चंड़ीगढ में कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 01:31 PM (IST)

नाहनः डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज की एक महिला चिकित्सक चंड़ीगढ में कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला चिकितसक नाहन मेडिकल कॉलेज में पीएसएम विभाग में तैनात थी। महिला चिकित्सक शनिवार को ही छुट्टी पर चंडीगढ़ गई थी। चिकित्सक का पति 32 सेक्टर में कार्डियोलॉजिस्ट हैं। हालांकि कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर पुष्टि नहीं कर रहा, लेकिन बताया जा रहा है कि महिला चिकित्सक का पति बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है। मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद हडकंप मचा हुआ है। वहीं, पुष्टि करते हुए कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. एनके महेंद्रू ने कहा कि पीएसएम विभाग के तमाम चिकित्सकों का टैस्ट करवाया जाएगा। साथ ही महिला चिकित्सक के शनिवार को छुट्टी पर जाने की भी पुष्टि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News