नाहन निरंकारी मंडल ने बढ़ाए मदद के लिए हाथ

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 11:49 AM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : कोरोना वायरस पर विजय पाने के मकसद से पूरे देश भर में लॉकडाउन किया गया है और प्रदेश में कर्फ्यू पर लगाया गया है। इसके कारण विशेषकर मजदूर वर्ग दो वक्त की रोटी कमाने में असमर्थ हो रहा है। कर्फ्यू के कारण कोई भूखा न रहे इसके लिए लोग व्यक्तिगत तौर पर तथा कई समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद करने के मकसद से नाहन निरंकारी मंडल ने भी 30 परिवारों को डीसी सिरमौर के माध्यम से राशन मुहैया कराया।
PunjabKesari
मिशन के प्रचारक दलेर सिंह ने बताया कि निरंकारी मिशन की गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार पूरे विश्व में मानव सेवा कार्य किया जा रहा है इसके तहत अभावग्रस्त लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि कोई भी भूखा न रहे और अपने घरों से बाहर ना निकले ताकि जल्द ही इस कोरोना महामारी से देश को निजात दिलाई जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News