जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरा नाहन, स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर दिया यह संदेश

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 12:34 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण जल शक्ति अभियान और फिट इंडिया अभियान के तहत नाहन में आज विशाल जागरूकता रैली निकाली गई,जिसमें सैकड़ों की संख्या में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के छात्र मौजूद रहे। ऐतिहासिक चौगान मैदान से शुरू हुई इस रैली को हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने हरी झंडी दिखाई।
PunjabKesari

स्कूली बच्चों ने करीब 3 किलोमीटर लंबी रैली निकालकर लोगों को जल संरक्षण और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत संदेश दिया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र द्वारा संचालित यह दोनों ही अभियान बेहद महत्वपूर्ण है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सिरमौर जिला में बेहतरीन कार्य चल रहा है कई पुराने तालाबों और बावड़ियों का संरक्षण किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि लोग केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गए इस अभियान में प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News