29 लाख की ठगी का मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 05:24 PM (IST)

कालाअंब (नाहन): पुलिस की कड़ी मेहनत के चलते करीब 7 माह बाद 29 लाख की ठगी के मामले का मास्टरमाइंड सलाखों के पीछे पहुंच गया है। आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने में साइबर सैल नाहन की टीम के साथ कालाअंब पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने ठगी की गैंग के सरगना प्रशांत गुप्ता को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उक्त गैंग के 3 अन्य सदस्य विकास गुप्ता, पंकज पांडेय व कमल कुमार गुप्ता को पुलिस टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एस.पी. सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि साइबर शाखा नाहन की टीम में शामिल आरक्षी सुरेंद्र दत्त और अमरेंद्र सिंह सहित कालाअंब से मुख्य आरक्षी बलबीर सिंह व आरक्षी जितेंद्र ने सरगना तक पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि कालाअंब की एक इकाई द्वारा जनवरी, 2019 में शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि एक फर्म के साथ पुरानी बैटरियां 70 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदने के लिए उनकी डील हुई थी। बैटरियों का वजन करीब 40 मीट्रिक टन था।

गैंग के 3 सदस्यों को कर लिया था गिरफ्तार

इसके बाद संबंधित फर्म द्वारा जी.एस.टी. नंबर व अन्य कागजात सहित ट्रक में लोड की गई बैटरियों की फोटो भी भेजी गई थी, जिसकी एवज में फर्म को किस्तों में 29 लाख रुपए भेज दिए गए थे, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी बैटरियों की डिलीवरी नहीं हुई और जब फर्म के नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो नंबर बंद आने लगे। इसके बाद फैक्टरी प्रबंधन को शक हुआ और पुलिस में मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य सरगना पुलिस की पहुंच से बाहर चल रहा था, जिसके बाद आखिरकार पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News