Kangra: बादल फटने से पौंग डैम का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान से 60 फुट नीचे

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 05:12 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश और बादल फटने से शनिवार दोपहर तक पौंग डैम का जलस्तर बढ़ कर 1330.44 फुट हो गया है। पहली अगस्त को 1321.07 फुट जलस्तर था। पिछले 48 घंटों में ही झील में करीब 9.37 फुट जलस्तर की बढ़ौतरी हुई है। पिछले साल बरसात में 3 अगस्त को 1374.16 फुट जलस्तर हो चुका था।

पिछले साल की तुलना में देखा जाए तो अभी तक 44.37 फुट पानी कम है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल हिमाचल में बरसात में भारी क्षति हुई थी। अभी उस त्रासदी से लोग उभरे नहीं थे कि गत 48 घंटों में फिर ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने आदि से भारी तबाही होने से हर कोई चिंता में डूब गया है। इधर पंडोह डैम के गेट भी खोल दिए हैं। इससे पौंग डैम में पानी की आमद और बढ़ सकती है जबकि अभी पौंग डैम में पानी की आवक 5,681 क्यूसिक है, जबकि 10,814 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। अब देखना यह है कि पंडोह डैम के गेट खोलने से पानी की आमद कितनी बढ़ती है। हालांकि डैम में पानी अभी खतरे के निशान से 60 फुट नीचे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News