Kullu: 974 ग्राम चरस के साथ महिला गिरफ्तार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:08 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): पतलीकूहल पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में रेड कर 974 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मोक्षा जेतली (62) निवासी सलिंगचा, डोभी जिला कुल्लू के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मोक्षा जेतली के घर के स्टोर के सामने सेब के पौधे के पास रखी टीन की चादर से ढकी हुई शटरिंग की लकड़ियों के नीचे से चरस बरामद की। एसपी कुल्लू डा. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News