Kullu: पूर्व मुख्यमंत्री के ड्राइवर ने अपने ही घर में खुद को मारी गोली

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 05:36 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के ड्राइवर रहे कुल्लू निवासी शांति स्वरूप (64) ने रायसन बिहाल में अपने घर में पिस्टल से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शांति स्वरूप वर्ष 2020 में सचिवालय से सेवानिवृत्त हुए थे। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे शांति स्वरूप ने अपने सिर में पिस्टल से गोली मार ली।

शांति स्वरूप की पत्नी बीना देवी ने बताया कि सुबह जब वह अपने पति को खाना खाने के लिए बुलाने गई तो कमरे में वह लहूलुहान हालात में पड़े हुए थे तो पुलिस व पड़ोसियों को सूचित किया। बीना देवी ने बताया कि सुबह पड़ोस में बच्चे पटाखे भी फोड़ रहे थे। ऐसे में उन्हें गोली चलने की आवाज का पता नहीं चल सका लेकिन जब वह कमरे में पहुंची तो पति को लहूलुहान हालत में पाया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News