मामूली कहासुनी पर चलाई गोली, व्यक्ति घायल

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 04:35 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): देर रात मनाली के जगतसुख में एक कैफे में गोली कांड में एक व्यक्ति घायल हो गया, जानकारी के अनुसार जगतसुख में एक निजी कैफे में मामूली कहासुनी में स्थानीय व्यक्ति द्वारा प्रियाल आचार्य निवासी शुरू प्रीणी की टांग में गोली मार दी जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे प्राथमिक उपचार के लिए कुल्लू भेजा गया है। पुलिस को इस गोली कांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मगर तब तक गोली मारने वाला वहां से फरार हो चुका था। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई जिससे आरोपी वीरेंद्र शर्मा पुत्र गांथू राम शर्मा को हिरासत में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस गोली कांड में घायल की स्थिति स्थिर बनी है, आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News

Recommended News