ठियोग में तहबाजारियों की दादागिरी, नगर परिषद भी बना मूकदर्शक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 03:04 PM (IST)

ठियोग (सुरेश) : ठियोग में नगर परिषद की नाकामी से ठियोग के बाजार में तहबाजारी मौज में है। नगर परिषद ठियोग इन तहबाजारियो को हटाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है जिसके चलते अब बाजार में कंही भी अपना डेरा डाल देते हैं। हद तो ये है कि अब तो इन तहबाजारी लोगों ने नगर परिषद ओर स्थानीय लोगों की ओर से बाजार में लोगों को बैठने के लिए दिए गए बैंच पर भी अपना कब्जा कर लिया है। जिससे बाजार में आये लोग मूक दर्शक बनकर रह गए हैं बाजार आये लोगों की तो क्या मजाल की इन लोगों को कुछ बोले लेकिन ये तो नगर परिषद की भी नही सुनते जिनका काम ही बाजार से इन तहबाजारी लोगों को उठाना है जिससे लोग बाजार में गहन सके और इन बैंचों पर बैठकर आराम कर सके।
PunjabKesari

ऐसा नही है कि इन तहबाजारीयो को नगर परिषद ने जगह नही दी है लेकिन जगह मिलने के बाद भी ये बिना किसी डर के कंही भी बैठ जाते हैं और नगर परिषद कुछ करवाई करने के बजाय एज दूसरे पर ठीकरा फोड़ता रहता है।नगर परिषद अध्यक्ष वंदना सूद का कहना है कि इन को कई बार हटाया गया तहसीलदार को शिकायत दी गई एसडीएम साहब ओर एसएचओ को इनको हटाने के लिए सहयोग मांगा गया लेकिन न तो इनको उठाया गया है और न ही कोई जुर्माना इन ओर लगाया गया।
PunjabKesari

बाजार में बैठे इन तहबाजारीयो से परेशान व्यापार मंडल ठियोग भी इस मुद्दे को लेकर कई बार प्रशासन से मदद मांग चुका है व्यापार मंडल ठियोग के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने एसएचओ को इस बारे में ज्ञापन भी दिया और इन लोगों पर ठोस कारवाई करने की मांग की। वहीं इस मुद्दे को लेकर जब हमने एसएचओ ठेयोग संतोष ठाकुर से बात की तो उन्होंने कहा कि कई बार इन तहबाजारियो पर करवाई की गई है और जुर्माना भी लगाया गया है लेकिन ये करवाई के समय भाग जाते हैं उन्होंने कहा कि नए साल में एक हफ्ते के अंदर इन लोगों को बाजार से पूरी तरह से हटा दिया जायेगा जिससे किसी को कोइ परेशानी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News