हत्या मामले में पुलिस को चकमा देकर भागा कैदी, ऊना की सीमाओं पर अलर्ट जारी (Video)

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 01:53 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना जिला में मैहतपुर के एक उद्योगपति की हत्या मामले में कैदी के फरार होने का मामल सामने आया है। बता दें कि पुलिस कर्मी कैदी को सिरमौर से ऊना पेशी भुगतने लाए थे। जहां कैदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर बाइक पर बैठकर फरार हो गया। उल्लेखनीय है कि पहले भी एक बार यह कैदी भाग चुका है। कैदी की पहचान राजीव कुमार पुत्र सुरिंदर कुमार ऊना के देहलां गांव के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने ऊना जिला की सीमाओं पर अलर्ट जारी किया है। फरार कैदी को ढूंढने के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक राजीव कौशल निवासी देहलां जो कि धरा 302आईपीसी में सजायाफ्ता जेल नाहन में सजा काट रहा है। सोमवार को जेएमआईसी-दो ऊना में पेशी के लिए लाया गया था। इसे सिरमौर जिला से एचएएसआई सूरत सिंह और कांस्टेबल राहुल लेकर पेश करने के लिए ऊना में आए हुए थे। कोर्ट में पेशी के बाद वापिस जाते समय मैहतपुर में पुलिस की कस्टडी से भाग निकला। मैहतपुर में पहले से मौजूद एक बाईक पर सवार होकर राजीव कौशल फरार हो गया। इससे पहले भी राजीव कौशल जेल से फरार हो गया था, जिसके चलते 224 आईपीएस की धारा लगी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News