नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में, कर्मचारियों ने ईवीएम के साथ की रिहर्सल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 01:48 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला ऊना की तीन नगर परिषदों और तीन नगर पंचायतों के 10 जनवरी को प्रस्तावित मतदान को लेकर तैयारियां अंतिम रूप में पहुंच गई हैं। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव पूर्व अंतिम रिहर्सल मंगलवार को जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में आयोजित की गई। इस मौके पर नगर निकाय चुनाव को संपन्न करवाने वाले कर्मचारियों के दल को ईवीएम के साथ रिहर्सल करवाई गई। हालांकि इससे पूर्व एक रिहर्सल चुनाव को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश के तौर पर पहले भी करवाई जा चुकी है। वहीं मंगलवार को करवाई गई दूसरी रिहर्सल चुनाव से पूर्व होने वाली अंतिम रिहर्सल मानी जा रही है। 

नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम पड़ाव में है। मंगलवार को जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में चुनाव आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव में तैनात कर्मचारियों की दूसरी एवं अंतिम रिहर्सल ईवीएम मशीनों के साथ करवाई गई। इससे पूर्व भी एक रिहर्सल आयोजित की जा चुकी है। वही इस रिहर्सल में ईवीएम मशीन के प्रयोग से लेकर मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं तक तमाम जानकारियां कर्मचारी के साथ जहां साझा की गई। वहीं दूसरी ओर कोविड-19 के तहत तय किए गए प्रोटोकॉल को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। नगर परिषद ऊना के कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार ऊना विजय कुमार रॉय की अध्यक्षता में हुई इस रिहर्सल के दौरान कर्मचारियों को ईवीएम मशीनों के प्रयोग से संबंध में सभी बारीकियां सिखाई गई। गौरतलब है कि नगर परिषद ऊना के चुनाव इस बार महिला शक्ति द्वारा संपन्न कराए जाएंगे। जिसके चलते नगर परिषद के सभी 11 वार्डों में बनाए गए 14 मतदान केंद्रों पर महिलाओं की टीम में तैनात रहेंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News