नगर परिषद के पार्किंग स्थल पर बनेगा बहुउद्देशीय भवन, सत्ती ने किया निरीक्षण

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 12:28 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के ठीक सामने नगर परिषद की पार्किंग के स्थान पर बहुउद्देशीय भवन बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। वित्त आयोग के अध्यक्ष और स्थानीय भाजपा नेता सतपाल सिंह सत्ती ने नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, पार्षदों और नप के तमाम अधिकारियों कर्मचारियों के साथ जिला मुख्यालय में खाली पड़ी जमीनों का निरीक्षण किया। वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि नगर परिषद की पार्किंग के स्थल पर बहुउद्देशीय भवन बनाकर सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को भी कार्यालयों के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अतिरिक्त यहां पर एक बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण भी किया जाएगा ताकि जिला मुख्यालय के लोगों को या फिर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सम्मेलन या विवाह शादी के लिए एक आदत जगह उपलब्ध कराई जा सके। इसके अतिरिक्त गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता वाली ओपन पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा। नगर परिषद पार्किंग के अतिरिक्त सतपाल सिंह सत्ती ने राधा स्वामी सत्संग घर के साथ करीब 27 कनाल सरकारी भूमि का भी निरीक्षण किया। इस भूमि पर विभिन्न सरकारी विभागों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के कार्यालयों का निर्माण करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। 

जिला मुख्यालय के एमपी पार्क के सामने नगर परिषद की पार्किंग स्थल पर बहुउद्देशीय भवन बनाने को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। रविवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों और अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ 11 कनाल भूमि के एक टुकड़े का निरीक्षण किया। नगर परिषद के द्वारा बनाए जाने वाले इस बहुउद्देशीय भवन में सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ पत्रकारों को भी कार्यालयों के लिए मुकम्मल जगह उपलब्ध करवाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त यहां पर सामाजिक समारोहों के आयोजन को लेकर एक बड़े हॉल का निर्माण भी किया जाएगा। जबकि इसी भूमि के हाइवे से सटे फ्रंट पर सैकड़ों गाड़ियों की पार्किंग को लेकर भी जगह तैयार करने का प्लान बनाया गया है।

इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि शहर में सरकारी जमीनों का दोहन करते हुए न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि शहर में आने वाले जिला वासियों के लिए भी सुविधाएं जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला सचिवालय के पास बनने वाले इस बहुउद्देशीय भवन का महत्व काफी ज्यादा रहेगा। सतपाल सत्ती ने कहा कि इसके अतिरिक्त राधा स्वामी सत्संग घर के बिल्कुल पास क्षेत्र 27 कनाल भूमि पर भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और सरकारी विभागों के कार्यालय बनाने और उन सभी के मध्य में एक पार्क का निर्माण करने का भी प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं का आने वाले 2 माह में नक्शा और एस्टीमेट दोनों तैयार करते हुए सरकार को बजट मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे। ताकि जल्दी से जल्दी इन दोनों परियोजनाओं का काम शुरू किया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News