मुकेश अग्निहोत्री ने कसा तंज, बोले-सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव जीतना चाहती है BJP

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 09:47 PM (IST)

धर्मशाला: भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव जीतना चाहती है। यह बात नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कोतवाली बाजार में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन पर कही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर अब वोट नहीं मिल रहे हैं, इसलिए भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करके चुनावी नैया पार करना चाहती है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैलीकॉप्टर से नीचे नहीं उतर रहे हैं। प्रदेश में सड़कों की हालत खराब हो चुकी है लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वहीं भाजपा को इन उपचुनावों में मुख्यमंत्री की जनसभाएं करवाने में पसीना बहाना पड़ रहा है।

भाजपा से जनता का हो चुका है मोह भंग

उन्होंने कहा कि भाजपा की इन जनसभाओं से जनता पूरी तरह गायब है। इससे साफ पता लगता है कि भाजपा से जनता का मोह भंग हो चुका है। प्रदेश की जनता इनकी जुमलेबाजी को पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा शुरू की गई विकास योजनाओं के बारे में जनता भाजपा से सवाल पूछ रही है, जिसके चलते भाजपा के नेता जनता के बीच जाने से कतरा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News